Road Accident : प्रैक्टिकल की परीक्षा देकर लौट रहे टीम छात्रों की बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत, दो घायल
विकलांग माता-पिता का बड़ा बेटा था मृतक

सिद्धार्थनगर : त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र घायल हो गए। मृतक की पहचान अरबाज के रूप में हुई है, जो अपने विकलांग माता-पिता का बड़ा बेटा था।
त्रिलोकपुर थाना अंतर्गत के ग्राम बुड्ढी खास के तीन छात्र बाइक से क्षेत्र के डोकम अमया स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट का प्रैक्टिकल की परीक्षा देकर लौट रहे थे। बड़हरा विशुनपुर मोड़ के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में अरबाज (18 वर्ष), प्रदीप कुमार चौहान (18 वर्ष) तथा अरमान (19 वर्ष) घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा में भर्ती कराया। जहां पर 18 वर्षीय अरबाज़ को मृत घोषित कर दिया गया।
गंभीर हालत में प्रदीप कुमार चौहान को जिला मुख्यालय स्थित माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, जबकि मामूली रूप से घायल अरमान को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
मृतक अरबाज की मां की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी और उसके दूसरी मां और पिता दोनों विकलांग हैं। वह अपने तीन भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया।