The Audacity Of Mining Mafia : ढेबरुआ थाने के पास एसडीएम पर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाने का प्रयास, मुकदमा दर्ज
ट्रैक्टर ट्राली सीज, आरोपी ड्राइवर को पकड़ते समय सरकारी गार्ड चोटिल

सिद्धार्थनगर डेस्क : ढेबरुआ थाना के सामने से गुजर रही मिट्टी लदी ट्रॉली को रोकने का प्रयास करने पर उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा एसडीएम को कुचलने तथा भागने का प्रयास किया गया। एसडीएम व उनके सहयोगियों ने किसी तरह उक्त वाहन को दौड़ाकर पकड़ा। अवैध खनन के आरोपी के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस दौरान एसडीएम के गार्ड को चोटें लगी है।
खनन माफियाओं के हौसले बुलंद
ढेबरुआ थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से मिट्टी खनन करने वालों के हौसले इस कदर बढे हुए हैं कि न उन्हें पुलिस का खौफ है न ही प्रशासन का भय है।मनबढ़ई इतना कि थाने के निकट ही उप जिलाधिकारी शोहरतगढ़ के हाथ देकर रोकने पर अवैध मिट्टी लदी ट्रॉली तो रुकी नहीं, पीछा करने पर उक्त वाहन ने उन्हें कुचलने का भी प्रयास किया। संयोग ही था कि वो बाल बाल बच गए और उनकी टीम ने दौड़ाकर ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा और भाग रहे चालक को धर दबोचा और थाने ले आए।
एसडीएम की गाड़ी को कुचलने का प्रयास
प्राप्त जानकारी अनुसार एसडीएम शोहरतगढ़ राहुल सिंह, लेखपाल मुस्ताक अहमद, आरएएफ इटवा इलियास खान, गार्ड संजय कुमार और चालक ओम प्रकाश यादव के साथ ढेबरुआ थाना क्षेत्र में विभागीय जांच के लिए करुआ संसरी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे करुआ से ढेबरुआ की ओर आ रहे मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को एसडीएम राहुल सिंह ने हाथ देकर उसे रोकने का प्रयास किया। सरकारी गाड़ी को देख उक्त ट्रैक्टर चालक जोरदार कट मारकर भागने लगा, स्पीड बढ़ाकर भाग रहे मिट्टी लदे ट्रैक्टर को एसडीएम ने दौड़ाया तो उसने उनके गाड़ी को टक्कर मारकर उन्हें कुचलने का प्रयास किया। कुछ दूर आगे निकलकर वह गाड़ी छोड़कर निकल भागा किंतु राजस्वकर्मियों ने लगभग एक किमी तक दौड़ाकर किसी तरह उसे पकड़ लिया। राजस्व टीम ने मिट्टी लदे ट्रॉली तथा ड्राइवर दुर्गेश निवासी ग्राम सेमरा थाना ढेबरुआ को पकड़कर थाने ले आए। दुर्गेश को दौड़ने के दौरान एसडीएम के गार्ड संजय कुमार को कुछ चोटें लग गईं।
एसडीएम ने अवैध तरीके से हो रहे खनन स्थल पर सक्रिय जेसीबी को पकड़ने हेतु टीम रवाना किया है।
खनन के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
क्षेत्र में अवैध खनन करने के मामले में ढेबरुआ थाने में राकेश यादव पुत्र कोमल यादव निवासी ग्राम सेमरा थाना ढेबरुआ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसी दौरान सड़क से तेज आवाज में साउंड बजाते हुए गुजर रहे एक अन्य ट्रैक्टर ट्राली को एसडीएम राहुल सिंह ने पकड़कर ढेबरुआ पुलिस के हवाले किया।
खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अवैध खनन करने के मामले में ढेबरुआ थाने में ओमप्रकाश पुत्र श्रीराम निवासी महादेवा नानकार पोस्ट धेंसा नानकार थाना जोगिया उदयपुर की तहरीर पर दुर्गेश पुत्र चिन्ने निवासी ग्राम संसरी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर, लक्ष्मण यादव पुत्र प्रह्लाद यादव निवासी ग्राम करुआ थाना ढेबरुआ, सुरेन्द्र पुत्र धर्मपाल, रामकरन पुत्र पारस, राकेश यादव पुत्र कोमल यादव निवासीगण ग्राम सेमरा थाना ढेबरुआ तथा मजनू पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम परसा दीवान थाना ढेबरुआ के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 21/25 की धारा 121(1), 132, 352, 109 बीएनएस व 4/21 खनन अधिनयम के तहत मुकदमा दर्ज की गई है। इसी दौरान सड़क से तेज आवाज में साउंड बजाते हुए गुजर रहे एक अन्य ट्रैक्टर ट्राली को एसडीएम राहुल सिंह ने पकड़कर ढेबरुआ पुलिस के हवाले किया।
विभागीय जांच के लिए राजस्व टीम के साथ करुआ संसरी की तरफ जा रहे थे। सामने से आ रहे मिट्टी लागे ट्रैक्टर ट्राली को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। पीछा करके ओवर टेक करने पर ट्रैक्टर ड्राइवर ने हम लोगों को कुचलने का प्रयास किया। ड्राइवर को पकड़ने के प्रयास में सरकारी गार्ड को कुछ चोटें लगी हैं।
राहुल सिंह
एसडीएम शोहरतगढ़
क्राइम मीटिंग में जिला मुख्यालय आया हुआ हूं। घटना की जानकारी हुई है, खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संतोष कुमार सिंह
थाना अध्यक्ष, ढेबरूआ