Workers felicitation, banquet workshop : विपक्ष ने मुस्लिम तुष्टिकरण किया : पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह
बांसी में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन, सरकार के उपलब्धियों पर हुई चर्चा

सिद्धार्थनगर डेस्क : बांसी क्षेत्र के दुबौली गांव में श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण में बुधवार को भाजपा मिठवल मंडल द्वारा कार्यकर्ता सम्मान, भोज कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की गई।
कार्यकर्ता सम्मान एवं भोज कार्यशाला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी और पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की तुलना किसी अन्य दल से नहीं की जा सकती, क्योंकि वे हमेशा हिंदुत्व और विकास के साथ राष्ट्रहित में कार्य करते हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार में सनातन धर्म का प्रभाव पूरी दुनिया में बढ़ा है, जबकि विपक्षी दलों ने अपने शासनकाल में केवल मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति अपनाई। उन्होंने वर्तमान सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि गांव, गरीब और किसानों का उत्थान हो रहा है। माफिया और अपराधियों पर कार्रवाई की गई है और बहन-बेटियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मिठवल मंडल अध्यक्ष रमेशधर द्विवेदी तथा संचालन निवर्तमान हियुवा जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने किया।
इस दौरान ये रहे उपस्थित
इस दौरान मिठवल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. दशरथ चौधरी, भारतभारी चेयरमैन चंदू चौधरी, बढ़नी चाफा चेयरमैन धर्मराज वर्मा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक भोज में हिस्सा लिया।