गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर बढ़नी के पास 33 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, कुछ तनाव में था मृतक
बढ़नी रेलवे स्टेशन से पूर्व स्थित कल्लन डिहवा के पास हुआ हादसा, पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंपा

सिद्धार्थनगर डेस्क : ढेबरुआ थाना क्षेत्र में गोंडा-गोरखपुर रेल खंड के बढ़नी स्टेशन के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। मामले की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दुर्गा प्रसाद गौतम का क्षत-विक्षत शव
ढेबरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत के बढ़नी कस्बे के वार्ड नंबर 3 लोहिया नगर के टेलीफोन एक्सचेंज निवासी दुर्गा प्रसाद गौतम (33 वर्ष) पुत्र चिनके गौतम बीते सोमवार की रात अज्ञात कारणों से कुछ तनाव में था। सोमवार की रात उसके परिजन दवा आदि के बारे में उससे चर्चा कर रहे थे। इसी बीच रात करीब 11 बजे उसके घर के बगल स्थित रेलवे ट्रैक से बलरामपुर की तरफ डेमो ट्रेन जा रही थी कि अचानक दुर्गा प्रसाद गौतम रेलवे ट्रैक के किनारे कल्लन डिहवा के पास बने दीवार को फांदकर ट्रेन के सामने कूद गया। जिससे उसका सिर और हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसा देखकर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी। सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया
दुर्गा प्रसाद गौतम बढ़नी कस्बे के गोला बाजार स्थित एक रेडिमेड कपड़े की दुकान में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसके एक बेटा और एक बेटी है। बेटा अनमोल (5 वर्ष) और बेटी काव्या (ढाई वर्ष) की है। वह धार्मिक प्रवृत्ति का था, भजन आदि बहुत अच्छा गाता था। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।