Inspection of AC of Customs : कस्टम अपर आयुक्त ने तकनीक का प्रयोग कर द्विदेशीय व्यापार को सरल व सहज करने के दिए निर्देश
इंडो-नेपाल के बढ़नी बॉर्डर का निरीक्षण करने पहुंचे कस्टम के अपर आयुक्त (लखनऊ) मयंक शर्मा

सिद्धार्थनगर डेस्क : कस्टम के अपर आयुक्त (लखनऊ) मयंक शर्मा द्वारा इंडो-नेपाल के बढ़नी बॉर्डर का निरीक्षण किया गया। सीमा शुल्क कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने कहा कि तकनीक का प्रयोग करके द्विदेशीय व्यापार को सरल व सहज तरीके से किया जाय ताकि ट्रेडर्स को दिक्कत न हो।
शनिवार की अपराह्न अपर कस्टम आयुक्त मयंक शर्मा बढ़नी बॉर्डर पहुंचे और उन्होंने सीमा शुल्क कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने नेपाल को होने वाले एक्सपोर्ट तथा इंपोर्ट की वस्तुस्थिति तथा कस्टम को प्राप्त होने वाले रेवेन्यू की जानकारी प्राप्त की।इससे पूर्व उन्होंने समूचे कार्यालय परिसर, आवासीय परिसर का अवलोकन किया और स्थानीय अधिकारियों कर्मचारियों को परिसर के रखरखाव, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।
सुरक्षा निकायों से संवाद एवं समन्वय बनाकर करें कार्य
अपर आयुक्त ने नोमेंस लैंड व सीमा की अवस्था को देखा तथा कस्टम बैरियर पर ड्यूटी कर रहे जवानों से भी जानकारी प्राप्त की। कस्टम चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे जवानों से उन्होंने कहा कि नेपाल से आने वाले लोगों के साथ सरल व सहज तरीके से पेश आएं, उनके साथ मित्रवत व्यवहार तथा ईमानदारी से कार्य करें। कस्टम अधिकारियों से उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में कार्यरत सभी सुरक्षा निकायों एवं निगरानी एजेंसियों से निरंतर संवाद एवं समन्वय बनाए रखकर कार्य करें।
इस दौरान ये रहे उपस्थित
अपर आयुक्त के निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त (गोरखपुर) पीके सिंह, स्थानीय सुपरिटेंडेंट आरजी राम, डीएस दूबे, मनोज सिंह, संजीव श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर केडी सिंह तथा सुबोध चौबे, महेंद्र आदि उपस्थित रहे।