MLA and SDM inspected the land of the proposed bus stand : शोहरतगढ़-बढ़नी में बनेंगे रोडवेज बस स्टैंड
शोहरतगढ़ विधायक और एसडीएम ने किया प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण, जल्द मिलेगी धनराशि

सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए नए रोडवेज बस स्टैंड बनने की कवायद शुरू हो गई है। बुधवार को विधायक विनय वर्मा और एसडीएम राहुल कुमार सिंह ने शोहरतगढ़ और बढ़नी में बनने वाले बस स्टैंड के प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया।
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बताया कि शोहरतगढ़ नगर पंचायत के मेढ़वा और बढ़नी नगर पंचायत के मुडिला में बस अड्डों के लिए जमीन चिह्नित की गई है। यह प्रोजेक्ट उनके प्रस्ताव पर आगे बढ़ रहा है। इसके लिए वे शासन, जिलाधिकारी और प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में रहे हैं। प्रशासन अब चिह्नित भूमि का विवरण तैयार कर शासन को भेजेगा। इसके बाद प्रस्तावित रोडवेज बस अड्डों के लिए धनराशि जारी की जाएगी। धनराशि मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
विधायक के अनुसार दोनों स्थानों पर बस अड्डे बन जाने से क्षेत्र के नागरिकों को यातायात में काफी सुविधा मिलेगी। इस दौरान राकेश तिवारी, विजय प्रताप सिंह, प्रदीप कमलापुरी आदि मौजूद थे।