Nepal Festival 2025 : नई दिल्ली में 11 से 13 अप्रैल तक लगेगा इंडो-नेपाल व्यापार महोत्सव, दोनों देशों के आर्थिक सहयोग, पर्यटन संवर्धन एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मिलेगा बढ़ावा
एवरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और नेपाल दूतावास, नई दिल्ली द्वारा आयोजित किया जा रहा महोत्सव

ऑनलाइन खबर डेस्क, नई दिल्ली : भारत और नेपाल के बीच व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंडो-नेपाल व्यापार महोत्सव 2025 का आयोजन आगामी 11 से 13 अप्रैल (चैत्र 29–31) के बीच नई दिल्ली स्थित नेपाल दूतावास परिसर, बाराखंबा रोड में किया जाएगा। एवरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और नेपाल दूतावास, नई दिल्ली के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस महोत्सव को नेपाल के आर्थिक, औद्योगिक, सांस्कृतिक और पर्यटन संभावनाओं को उजागर करने का एक ऐतिहासिक अवसर माना जा रहा है।
भारत और नेपाल के व्यापारिक तथा सांस्कृतिक संबंधों का सेतु बनेगा महोत्सव
एवरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष युवराज बराल ने बताया कि यह महोत्सव नेपाल और भारत के बीच व्यापारिक तथा सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने में सेतु का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से नेपाल के उद्यमियों, नीति-निर्माताओं, निवेशकों, पर्यटन व्यवसायियों और कलाकारों को एक मंच पर लाया जाएगा, जिससे दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाई मिलेगी।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का उदाहरण देते हुए बताया कि नेपाल में भी कई धार्मिक और पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें डिजिटल माध्यमों या ऐसे महोत्सवों के जरिए प्रचारित किया जा सकता है। इससे नेपाल में अधिक पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी।
भारत-नेपाल का मैत्री और व्यापारिक उत्सव बनेगा यह महोत्सव
एवरेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव डॉ. मोहन कार्की ने इस महोत्सव को नेपाल-भारत मैत्री और व्यापारिक उत्सव बताते हुए कहा कि इस विषय पर नेपाल और भारत दोनों देशों की सरकारों के साथ चर्चा की जा रही है। पूर्व मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि वे इस पहल का हिस्सा बन सकें।
नेपाल की कला, नृत्य, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति
महोत्सव में व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक विविधताओं को व्यापक रूप से प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें इंडो-नेपाल व्यापार एवं निवेश शिखर सम्मेलन, B2B और B2G नेटवर्किंग बैठकें, पर्यटन एवं यात्रा प्रचार मंडप, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नेपाली व्यंजन मेला और आध्यात्मिक व स्वास्थ्य सत्र जैसे प्रमुख आकर्षण होंगे। नेपाल की सांस्कृतिक धरोहर, हस्तशिल्प और व्यापारिक संभावनाओं को भारत में प्रत्यक्ष रूप से प्रदर्शित करने के लिए यह महोत्सव एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। नीति-निर्माताओं, निवेशकों और उद्यमियों को आपस में सीधे संपर्क स्थापित करने का मौका मिलेगा, वहीं नेपाल की कला, नृत्य, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने का अवसर भी मिलेगा।
दोनों देशों के संबंधों को मिलेगी नई मजबूती
नेपाल और भारत के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम से दोनों देशों के व्यवसायियों और सांस्कृतिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों को नई साझेदारियों और सहयोग के अवसर मिलेंगे। आयोजकों को विश्वास है कि यह महोत्सव दोनों देशों के संबंधों को नई मजबूती देगा।
महोत्सव की तैयारी के तहत बैठक करते विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि
महोत्सव की सफलता के लिए चल रहा बैठकों का दौर
गत रविवार को महोत्सव की तैयारी के तहत नेपाली दूतावास में विभिन्न संगठनों के बीच एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रतिनिधियों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा और सहयोग का आश्वासन दिया।