Nepal : पत्रकार की मौत पर कपिलवस्तु में विरोध प्रदर्शन, मीडिया समुदाय में आक्रोश की लहर
घटना में शामिल दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मीडिया की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने पर दिया जोर

नेपाल डेस्क : राजधानी काठमांडू में राजतंत्र समर्थकों द्वारा शुक्रवार को किए गए प्रदर्शन में पत्रकार सुरेश रजक की मौत के बाद नेपाल के मीडिया समुदाय में आक्रोश की लहर दौड़ गई। शनिवार को नेपाल पत्रकार महासंघ कपिलवस्तु के द्वारा कपिलवस्तु जिले के चंद्रौटा में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पत्रकारों ने घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रेस की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने की। सरकार से मांग की।
शुक्रवार को राजावादी प्रदर्शन के दौरान एक टेलीविजन चैनल के पत्रकार सुरेश रजक एक घर से वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे, जिसे प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया, जिससे उनकी जलकर मौत हो गई। इस घटना के बाद नेपाल के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए और शनिवार को नेपाल पत्रकार महासंघ, कपिलवस्तु के नेतृत्व में शिवराज नगरपालिका के चंद्रौटा में पत्रकारों ने एकत्रित होकर सरकार से न्याय और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए मीडिया की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
इस दौरान ये रहे मौजूद
इस दौरान नेपाल पत्रकार महासंघ कपिलवस्तु के जिला उपाध्यक्ष खग प्रसाद चापागाईं, निवर्तमान जिला अध्यक्ष किरणमान बज्राचार्य, सचिव सनीउल्ला धोबी, राजू खराल, प्रेस चौतारी नेपाल के अनुशासन आयोग के केंद्रीय सदस्य जानू पांडेय, प्रेस चौतारी नेपाल के लुंबिनी प्रदेश सदस्य कमल बिष्ट, पत्रकार बृजेश जायसवाल, अंकुश कुमार श्रीवास्तव, अजय वर्मा, दिलीप यादव, दीपक केसी, माधव बेलबासे, विपना पौडेल, राजू पांडेय, सूर्य गुरुंग, सुशील गैरे, नवराज पौडेल, अर्जुन बेलबासे, केशव बेलबासे, अजय मिश्रा, अजय साहनी, राम अवतार चौधरी, कृष्ण पौडेल, पुनहरी घिमिरे आदि मौजूद रहे।