टॉप न्यूज़नेपाल
Trending

Nepalese delegation met CM Yogi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत-नेपाल संबंधों में विश्वास कायम करने पर दिया जोर

तुलसीपुर के प्रसिद्ध देवीपाटन मंदिर में सीएम योगी ने नेपाली प्रतिनिधिमंडल के साथ की बैठक

सिद्धार्थनगर डेस्क : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित कई अन्य नेताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तुलसीपुर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल देवीपाटन मंदिर में अनौपचारिक मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेपाल के लिए भारत के साथ विश्वासपूर्ण संबंध बनाना महत्वपूर्ण है।

बलरामपुर के तुलसीपुर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल देवीपाटन मंदिर में नेपाल के मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश सिंह, लुंबिनी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डिल्ली बहादुर चौधरी, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक चंद्रकेश उर्फ सीके गुप्ता और पूर्व सांसद अभिषेक प्रताप शाह आदि नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश सिंह ने सीएम आदित्यनाथ को प्रतीक चिन्ह के रूप में नेपाल के जनकपुर स्थित माता जानकी मंदिर की एक तस्वीर भेंट की।

सीएम योगी आदित्यनाथ को अंगवस्त्र भेंट करते मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश सिंह

पड़ोसियों के संबंधों में अविश्वास नहीं होना चाहिए 
सीएम आदित्यनाथ में कहा कि भारत के बढ़ते विकास का लाभ नेपाल को मिलना चाहिए। भारत और नेपाल के बीच विश्वास का माहौल बनाने के लिए सभी को अपने-अपने स्तर पर भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया था कि ऐसा माहौल बनाना जरूरी है जिससे दोनों अच्छे पड़ोसियों के बीच संबंधों में पिछले कुछ समय में बढ़ा अविश्वास कम हो सके।

सीएम से मुलाकात के दौरान नेपाल के पूर्व सांसद अभिषेक प्रताप शाह, मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश सिंह व वैभव प्रताप शाह

भारत के सहयोग से सुधर सकती है नेपाल की बिगड़ती अर्थव्यवस्था
लुंबिनी प्रदेश के कपिलवस्तु जिले के पूर्व सांसद अभिषेक प्रताप शाह ने कहा कि नेपाल और भारत के बीच संबंधों को बेहतर बनाने के लिए नेपाल के शीर्ष नेतृत्व को ईमानदार होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश के अधिकारों और हितों की रक्षा करते हुए आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों के विकास का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के साथ सहयोग से नेपाल की बिगड़ती अर्थव्यवस्था में सुधार हो सकता है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ नेपाल के विधायक चंद्रकेश उर्फ सीके गुप्ता

दोनों देश मिलकर करें जनकपुरधाम व अयोध्याधाम के पर्यटन का विकास
लुंबिनी प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक चंद्रकेश उर्फ सीके गुप्ता ने नेपाल के जनकपुरधाम और अयोध्याधाम के पर्यटन विकास को लेकर मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श किया। उन्होंने दोनों धार्मिक स्थलों के पर्यटन को बढ़ावा देने, सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने तथा श्रद्धालुओ की सुविधाओं को बेहतर बनाने पर अपने विचार रखे।

इस दौरान ये रहे उपस्थित
इस दौरान तुलसीपुर के प्रसिद्ध देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश दास योगी, वैभव प्रताप शाह, अजय उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!