PDA Discussion Program : पीडीए का अधिकार समाजवादी सरकार में ही संभव : मणेन्द्र मिश्रा

सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ विधानसभा के लखनपारा में आज पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा मशाल ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही खेत/खलिहान में खुशहाली का रास्ता मजबूत होगा। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर ही पीडीए को समुचित सम्मान एवं अधिकार संभव। महिलाओं, नौजवानों, किसानों का हित समाजवादियों की प्राथमिकता में शामिल है।
भाजपा सरकार ने देश और प्रदेश में सामाजिक सद्भाव को कमजोर किया है। बीजेपी सरकार की कुनीतियों से जनता त्रस्त है। यह सरकार संविधान निर्माता बाबा साहब का अपमान करती है। पीडीए चर्चा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में पर्चा वितरण कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अपील को सुनाया गया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर राकेश दूबे, सूरज भास्कर, अब्दुल कलाम, रामदेव, जन्मेजय, माया, संदीप साहनी, मनोत्री, दुर्गावती, सिंकदर, संदीप, महेन्द्र, सूरज साहनी, नीलम, बहादुर आदि उपस्थित रहे।