Smack Seized : सुरक्षा एजेंसियों के हत्थे चढ़ा कुख्यात स्मैक कारोबारी, 6.44 ग्राम स्मैक बरामद
बढ़नी बॉर्डर पर एसएसबी व पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई वर्षों से कर रहा था नशे का कारोबार

सिद्धार्थनगर : एसएसबी 50वीं वाहिनी के। बढ़नी बीओपी व ढेबरुआ पुलिस की संयुक्त टीम ने 6.44 ग्राम स्मैक के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया
एसएसबी 50वीं वाहिनी बलरामपुर के बढ़नी बीओपी के प्रभारी असिस्टेंट कमांडेंट दीपक चंद व पुलिस चौकी बढ़नी के प्रभारी अमला यादव के नेतृत्व में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग से कल्लन डिहवा की तरफ़ जाने वाले रोड के पास से एक युवक की तलाशी लेने के दौरान 6.44 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।
पकड़े गए युवक की पहचान विनय कुमार अग्रवाल (36 वर्ष) पुत्र बद्री प्रसाद अग्रवाल निवासी वार्ड नंबर 10 गोला बाजार, नगर पंचायत बढ़नी थाना ढेबरुआ के रूप में हुई। ढेबरुआ पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकादमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
टीम में ये रहे शामिल
टीम में एसएसबी सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार, कांस्टेबल आनंद यादव, अजीत भगत, कृष्णा मौर्य और बढ़नी चौकी प्रभारी अमला यादव, हेड कांस्टेबल विजय गुप्ता, कांस्टेबल मनीष चौधरी आदि शामिल थे।
पकड़ा गया युवक एक बड़ा स्मैक कारोबारी है। इससे पहले भी वह दो बार स्मैक केस में जेल जा चुका है। वह बढ़नी और नेपाल के कृष्णनगर में इसकी सप्लाई करता है। जिससे युवा पीढी इसका शिकार हो रहे हैं।
दीपक चंद
असिस्टेंट कमांडेंट, एस
एसबी बढ़नी