All India Volleyball Tournament : 44वीं जागृति ट्रॉफी में देश की नामचीन टीमें करेंगी प्रतिभाग, 21 से 23 अप्रैल के बीच बढ़नी में दिखेगा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का खेल जौहर
जागृति स्पोर्टिंग क्लब के पदाधिकारी रामलीला मैदान को स्टेडियम सा सजाने संवारने में जुटे

सिद्धार्थनगर डेस्क : भारत-नेपाल के जन सहयोग से सीमावर्ती कस्बे बढ़नी में होने वाले ऑल इंडिया वॉलीबाल टूर्नामेंट में देश की नामचीन टीमें प्रतिभाग करेंगी। राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुसज्जित टीमें आगामी 21, 22 एवं 23 अप्रैल को अपने खेल कला का प्रदर्शन करेगी। टूर्नामेंट के मद्देनजर रामलीला मैदान को सजाया संवारा जा रहा है।
टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष एवं आयोजन समिति के सचिव मु. इब्राहिम
तैयारियों में जुटे पदाधिकारी
जागृति स्पोर्टिंग क्लब, बढ़नी के तत्वावधान में बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट आगामी 21 अप्रैल से श्रीरामलीला मैदान में भव्यता के साथ होने जा रहा है। जिसकी तैयारियों में क्लब के पदाधिकारी पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं। रामलीला मैदान को मिनी स्टेडियम का रूप दिया जा रहा है। उक्त तीन दिवसीय प्रतियोगिता में भारत एवं नेपाल के नवोदित, प्रतिभावान खिलाड़ियों को वॉलीबाल खेल का जौहर देखने एवं कला सीखने का मौका मिलेगा।
वीएफआई व यूपीवीए के ऑफिशियल होंगे शामिल
आयोजन समिति के अध्यक्ष अकील अहमद (मुन्नू) ने बताया कि भारत-नेपाल के जनसहयोग से होने वाले प्रसिद्ध ऑल इंडिया टूर्नामेंट में कई दिग्गज खेल हस्तियों का पदार्पण क्रीड़ांगन पर होगा। इस रजिस्टर्ड टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु वॉलीबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों, नेशनल रेफरी की उपस्थिति रहेगी।
आयोजन को सफल व भव्य बनाने में स्वागताध्यक्ष निजाम अहमद, हाड़ा विकास सिंह, मु. जावेद खान, शकील शाह, मुन्नू सिद्दीकी, ओंकार गुप्ता, जुग्गीराम राही, विनय शर्मा, संजय गुप्ता, अ. कयूम, असलम खान, अजय प्रताप गुप्त, शाकिर अली, राहुल मोदनवाल, सगीर ए खाकसार आदि पदाधिकारी पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं।
दिग्गज टीमें लेंगी भाग
उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष एवं आयोजन समिति के सचिव मो. इब्राहिम ने बताया कि 44वीं ‘जागृति ट्रॉफी’ टूर्नामेंट में देहरादून हास्टल (उत्तराखंड), नार्दन रेलवे (दिल्ली), पंजाब, झारखंड रेलवे (धनबाद), यूपी पुलिस (लखनऊ), एसएसबी लखनऊ, स्पोर्ट्स हॉस्टल प्रयागराज, पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर जैसी दिग्गज टीमों के आने की स्वीकृति मिल गई है।