क्राइम

Gold merchant shot dead and robbed : बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसाई की गोली मारकर हत्या की, जेवरों से भरे बैग की लूट, पकड़ने के लिए बनाई गई टीमें

सिद्धार्थनगर जिले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, गोल्हौरा चौराहे से दुकान बंद कर भाई के साथ जा रहा था घर

सिद्धार्थनगर डेस्क : गोल्हौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम रामटिकरा के पास शुक्रवार रात दुकान बंद कर अपने घर जा रहे स्वर्ण व्यवसाई पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। बदमाशों में घटना को अंजाम देने के बाद जेवरों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर कई थानों की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने इसके खुलासे तथा आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमों का गठन किया है।

गोल्हौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम रामटिकरा निवासी अनिल वर्मा के पुत्र 24 वर्षीय प्रभंजन वर्मा तथा 26 वर्षीय आशीष वर्मा की गोल्हौरा थाने के सामने सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान है। शुक्रवार शाम लगभग साढ़े छह बजे दोनों भाई दुकान बंद कर बाइक से घर रामटिकरा लौट रहे थे। दोनों गांव के उत्तर पिच मार्ग से पूरब खड़ंजे पर मुड़े ही थे, कि बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बाइक पर पीछे बैठ प्रभंजन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दीं। सूत्रों के अनुसार तीन गोली प्रभंजन को लगीं। बाइक चला रहा भाई आशीष कुछ समझ पाता इससे पहले उसकी बाइक की डिग्गी तोड़कर बदमाश आभूषणों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल प्रभंजन को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मृतक के भाई आशीष से घटना की जानकारी लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी को जांच पड़ताल शुरू कर दी।

मृतक प्रभंजन वर्मा के भाई आशीष से घटना की जानकारी लेते एसपी डॉ. अभिषेक महाजन 

जेवरों से भरा दूसरा बैग भी छीनने का कर रहे थे प्रयास, सफलता न मिलने पर हुए फरार
आशीष ने बताया कि चार अज्ञात बदमाशों ने उसके भाई को गोली मारने के बाद पीठ पर रखे जेवरों से भरे दूसरे बैग को भी छीनने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने मौके से 32 बोर के दो खोखे बरामद किए हैं।

घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी लेते एडिशनल एसपी सिद्धार्थ

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

प्रभंजन वर्मा की हत्या व लूट की सूचना मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रोते बिलखते परिजन

पकड़ने के लिए बनाई गई टीमें 

स्वर्ण व्यवसायी को मोटर साइकिल सवार चार बदमाशों द्वारा गोली मारने के घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घटना के खुलासे के लिए गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान एडिशनल एसपी सिद्धार्थ, सीओ इटवा, थानाध्यक्ष गोल्हौरा बृजेश सिंह, एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

व्यापारियों में डर व दहशत का माहौल 
इस घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश है। एक हफ्ते पहले भी सदर थाना क्षेत्र गौहनिया गांव में छह बदमाशों ने एक सर्राफा व्‍यापारी सुनील वर्मा की हत्या करने के बाद उसके शव को जला दिया था। अब एक हफ्ते के बाद शुक्रवार की रात इस बड़ी वारदात को लेकर सभी व्यापारियों में डर व दहशत का माहौल है।

घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पर पहुंचकर इसकी जानकारी ली गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मृतक को कितनी गोली लगी है। घटना के खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया गया है। जल्दी की इसका खुलासा कर लिया जाएगा।
डॉ. अभिषेक महाजन
पुलिस अधीक्षक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!