Lightning Strikes in Siddharthnagar : आकाशीय बिजली गिरने से 40 वर्षीय मजदूर की मौत
इटवा थाना क्षेत्र की घटना, काम पर जा रहा था मृतक, तीन नाबालिग बच्चे हुए अनाथ

सिद्धार्थनगर डेस्क : इटवा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से 40 वर्षीय मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इटवा थाना अंतर्गत के ग्राम गौरा मंगुआ निवासी घनश्याम (40 वर्ष) पुत्र त्रिवेणी क्षेत्र के ग्राम केवटली में रहकर मजदूरी का काम करते थे। गुरुवार की सुबह घनश्याम पास के परसा चौराहे से नाश्ता करने के बाद साइकिल से काम पर जा रहे थे। केवटली गांव के उत्तर पहुंचते ही तेज बारिश और गड़गड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली उन पर गिर गई। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
अनाथ हो गए तीन नाबालिग बच्चे
मृतक घनश्याम के परिवार में पत्नी के अलावा तीन नाबालिग बच्चे हैं, जिनमें एक पुत्र और दो पुत्रियां शामिल हैं। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिवार को आपदा राहत सहित अन्य योजनाओं के तहत सहायता प्रदान की जाएगी।
कुणाल
एसडीएम, इटवा