ढेबरुआ पुलिस ने अपहरण-पॉक्सो एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
ढेबरुआ पुलिस कई दिनों से कर रही थी आरोपी की तलाश

सिद्धार्थनगर डेस्क : ढेबरुआ पुलिस ने अपहरण-पॉक्सो एक्ट के एक वांछित आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ढेबरुआ एसओ गौरव कुमार सिंह ने बताया कि ढेबरुआ थाने में शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अलगा निवासी कृष्णा यादव पुत्र जग्गू यादव के खिलाफ धारा 137(2), 87, 64, 151(3) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज था। पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। इसी बीच मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के सिसवा तिराहे से उसे गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे शामिल
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई रामजी यादव, कांस्टेबल अमरनाथ और कांस्टेबल अजीत कुमार यादव आदि शामिल थे।